यूपी सरकार (UP) ने आर्थिक मुख्यमंत्री सामूहिक योजना (Aarthik mukhyamantri samuhik yojana) की शुरुआत की है जिसके तहत शादी योग्य गरीब परिवार के लड़के-लड़कियों को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले शादी के लिए आर्थिक सहायता 35 हजार रुपये थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. योजना का लाभ उठाने के लिए युवक/युवतियों को शादी से पहले रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
दूसरी शादी करने वाली विधवा महिलाएं भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगी. इस राशि में से 35 हजार रुपये बेटी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे जबकि 10 हजार रुपये गृहस्थी के खर्चे और छह हजार रुपये बिजली-पानी और टेंट की व्यवस्था के लिए दिए जाएंगे. इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोग ही उठा सकेंगे, वहीं BPL कार्डधारकों को भी इसका फायदा होगा. आवेदक का मूल रूप से यूपी का होना पहली शर्त है. लड़की की उम्र 18 जबकि लड़के की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए. योजना के लाभ के लिए आवेदन संबंधित विभाग में जाकर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा