बिहार के बाद अब यूपी (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में छात्र सड़क पर उतर आए हैं. ये छात्र नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं और योगी सरकार (Yogi Government) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सलोरी इलाके में प्रयाग स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर ही छात्रों ने डेरा जमा दिया. वे काफी देर तक प्रदर्शन करते रहे. बाद में पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर उन्हें ट्रैक से हटाया.
ये भी पढें: लगातार दूसरे दिन छात्रों का बवाल, पुलिस ने हवा में की फायरिंग
हालांकि कुछ ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर छात्रों को बाहर निकाल रहे हैं. कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने का प्रयास करता दिख रहा है, तो कोई पैरों से दरवाजा तोड़ रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे प्रदर्शकारियों और सड़क पर उपद्रव मचाने वाले छात्रों को ढूंढ रहे हैं. जिनकी वजह से इलाके में अराजकता फैली.
वहीं समाजवादी पार्टी और प्रियंका गांधी, योगी सरकार को पुलिस की बर्बर कार्रवाई को लेकर घेर रही है. उन्होंने इसे तुरंत ही रोकने की मांग की है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय!
वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है.युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं.