हिरासत में लिए गए युवकों की पिटाई किए जाने के वायरल वीडियो (Viral Video) मामले में यूपी पुलिस (Uttar Pradesh) ने यू-टर्न लिया है. सहारनपुर के एसपी राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने कहा कि वो अब वीडियो की सत्यता की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वीडियो सही पाएगा तो आरोपियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई (Action) की जाएगी.
बता दें कि पहले पुलिस ये मानने को तैयार नहीं थी, ऐसी कोई घटना हुई है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर कहा था कि हमें नहीं पता कि वीडियो कहां का है, अगर हमें इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है तो हम देखते हैं कि आगे क्या किया जा सकता है.
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक एसएसपी आकाश तोमर ने पूरे मामले में कहा कि सिटी एसपी वीडियो की सत्यता जानने के लिए जांच करा रहे हैं ताकि अगर जरूरत हो तो पूरे मामले में कार्रवाई की जा सके. बता दें कि बीते बीते शक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद यूपी बीजेपी के एक विधायक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि दंगाइयों को रिटर्न गिफ्ट.
ये भी पढ़ें-सड़क पर खड़ी गाड़ी की तस्वीर भेजने पर मिलेगा 500 रुपये का इनाम, Nitin Gadkari का ऐलान
इस वीडियो में पुलिसवाले बेरहमी से युवकों कि पिटाई कर रहे थे. पहले सहारनपुर एसपी राजेश कुमार ने कहा था कि इस मामले में किसी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही है, क्योंकि किसी ने अब तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बता दें कि निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद यूपी के कई जिलों में हिंसक झड़प हुई थी.