UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Samajwadi Party leader and former minister Swami Prasad Maurya) को जान से मारने की धमकी मिली है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद tweet कर इसकी जानकारी दी. यह धमकी इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम (International Bhagwa Rakshak Force Jai Shri Ram) नामक ट्वीटर एकाउंट से 29 मई को दी गई. इसके साथ ही लिखा, "एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे". यह टैग करने के साथ सपा नेता की तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गयी है.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले में UP की योगी सरकार, मुख्य सचिव, यूपी पुलिस और डीजीपी से संज्ञान लेने की गुहार लगाई है.
बता दें पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर दिए गए बयान को लेकर सुर्खियों में थे. उन्होंने साधु-संतों और धार्मिक गुरुओं को लेकर भी कई विवादित बयान दिए थे, जिसकी आलोचना हुई.