UP Power Crisis: उत्तर प्रदेश में बिजली संकट की समस्या पैदा हो गई है. भीषण गर्मी (Heat) के कारण बढ़ती डिमांड (Demand) और सप्लाई (supply)में कमी के कारण बिजली संकट और गहरा गया है. बीते 24 घंटे में ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ कस्बों-तहसीलों और बुंदेलखंड के इलाकों में भी विद्युत कटौती की गई है.
चढ़ते पारा और लू के चलते जहां बिजली की मांग का आंकड़ा 25,500 मेगावाट के पार पहुंच रही है. तो वहीं ऊंचाहार और सिंगरौली की इकाइयों में बिजली उत्पादन प्रभावित होने से संकट और बढ़ गया है. प्राइवेट पावर प्रोडक्शन की बात करें तो प्रयागराज स्थित पावर प्लांट की एक 660 मेगावाट की यूनिट और रोजा की 300 मेगावाट की इकाई से भी उत्पादन कम हो रहा है.
कितने दिनों तक होगी बिजली कटौती?
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बिजली कटौती जारी रह सकती है. क्योंकि यूपी पावर कारपोरेशन को एनर्जी एक्सचेंज से बिजली नहीं मिल पा रही है...जिसका सबसे बड़ा कारण एक्सचेंज में बिजली की दरें ज्यादा होना है.