UP Road Accident: UP Road Accident: यूपी के मुरादाबाद में एक भीषण सड़क हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दस से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसे में जान गंवाने वालों में पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. रविवार को भगतपुर थाना क्षेत्र के खैरखाता गांव के पास एक डीसीएम कैंटर और पिकअप जबरदस्त टक्कर से ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलके ही मौके पर एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में करीब 25 लोग सवार थे. जो रामपुर में भांजी की शादी में शामिल होने जा रहे थे. दोपहर करीब डेढ़ बजे जब वाहन काशीपुर-दलपतपुर रोड पर भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव खैरखाता के पास स्थित राजधानी होटल के आगे पहुंचा तभी सामने से आ रहे डीसीएम ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी.