UP: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) के बाद बवाल जारी है. शुक्रवार को कुछ छात्रों ने कुलपति आवास (Vice Chancellor House) पर गंगाजल छिड़काव (Gangajal) कर शुद्धिकरण (purification) करने की कोशिश की. साथ ही हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का भी पाठ किया. छात्रों ने मुंडन कराकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई. दो दिन पहले ही यानी बुधवार को यहां इफ्तार पार्टी हुई थी. छात्रों का कहना है कि कुलपति को इफ्तार पार्टी के लिए माफी मांगनी होगी. वरना हम इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. छात्रों ने बीएचयू के इस्लामीकरण (Islamization) का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
मुंडन करवाने वाले एक छात्र ने कहा कि एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी हुई और दीवारों पर बीएचयू को कश्मीर बनाने की बात कही जाती है. वीसी पूरी तरह से संवाद शून्य व्यक्ति हैं वे बीएचयू जैसी यूनिवर्सिटी के वीसी के पद के लायक नहीं हैं. अगर उनको इतना ही इस्लाम प्यारा है, इफ्तार पार्टी करना पसंद है, ईद मनाना पसंद है और रोजा रखना पसंद है तो वे इस्तीफा देकर चले जाएं.
यह भी पढ़ें: BHU में इफ्तार पार्टी-भड़काऊ नारों पर बवाल, छात्रों ने VC आवास पर हनुमान चालीसा पढ़ने का किया ऐलान
दरअसल पूरा विवाद बुधवार को शुरू हुआ, जब BHU कैंपस में एक रोजा इफ्तार पार्टी रखी गई जिसकी तस्वीरें वायरल हो गईं. तस्वीरों में बीच वाली कुर्सी पर विश्यविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. वीके शुक्ला बैठे दिखे और उनके साथ सहित महिला महाविद्यालय के रोजेदार टीचर्स और छात्राएं भी थीं.