UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) का एक वीडियो सोशल मीडिया (viral video) पर वायरल हो रहा है. यहां एक स्कूल में हेडमास्टर आशीष राजपूत (Headmanster Ashish Rajput) हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर (revolver) लेकर पढ़ाते हुए दिख रहे हैं. ये वीडियो छिबरामऊ कोतवाली के शाहजहांपुर प्राइमरी स्कूल की है.
आरोप है कि सोमवार को हेडमास्टर ने अपने स्कूल के एक टीचर विष्णु चतुर्वेदी (Vishnu Chaturvedi) को इतना डांटा कि वो बीमार पड़ गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. टीचर ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर ने उन्हें हथियार दिखाकर धमकी दी थी. खबर है कि छुट्टी को लेकर हुई बहस के बाद हेडमास्टर ने रौब दिखाई है.
यह भी पढ़ें: Video: राकेश टिकैत को लेकर केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी
हालांकि हेडमास्टर ने रिवॉल्वर रखे जाने से इनकार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी हेडमास्टर डॉक्टर आशीष राजपूत दबंग प्रवृति का है, स्कूल में हमेशा रिवॉल्वर लेकर आता है.