UP School Teacher: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को 18 लड़कियों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मुख्य आरोपी कंप्यूटर टीचर के साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल और एक सहायक शिक्षक पर भी मामला दर्ज किया गया है. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम प्रधान की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में तीन दलित छात्राओं समेत 12 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी एक विद्यालय के कंप्यूटर अनुदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर अनुदेशक की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी और विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है.
इसकी शिकायत जब छात्राओं ने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार से की तो उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. सीओ ने ग्राम प्रधान लालता प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि इस मामले में सहायक अध्यापिका साजिया भी भागीदार रहीं और शनिवार को इसी अनुदेशक अली ने एक और दलित छात्रा से छेड़छाड़ की, जिसके बाद छात्राओं ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और काफी हंगामा किया.