UP SDM Jyoti Maurya: : पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या ने पहली बार मनीष दुबे को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि मनीष दुबे के साथ ही वो खुश हैं और आगे की जिंदगी बिताना चाहती हैं. मनीष के बच्चों को लेकर उन्होने कहा कि मनीष का कोई बच्चा नहीं है और फैमिली कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है. उन्होने कहा कि अगर कोई किसी के साथ लाइफ में आगे बढ़ना चाहता है तो इसमें बुराई क्या है?
दैनिक भाष्कर को दिये इंटरव्यू में ज्योति ने अपने पति आलोक मौर्य पर मोबाइल हैक करने का आरोप भी लगाया. उनका कहना है कि आलोक ने 10 महीने तक उनका वॉट्सएप अकाउंट हैक करके रखा था जिसके लिए आईटी एक्ट के तहत उन्होने केस दर्ज कराया था. इसके अलावा पति और ससुरालवालों पर आरोप लगाते हुए ज्योति मौर्य ने कहा कि उनसे पैसों कार और घर की मांग की जाती थी.
दहेज उत्पीड़न के आरोप से इनकार करते हुए उन्होने कहा कि उनकी शादी के 7 साल पूरे हो चुके हैं इसलिए दहेज उत्पीड़न संबंधी धाराएं हट जाएंगी. लेकिन उनसे 50 लाख रुपए और घर की मांग की गई थी इसलिए पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर दिया था