UP: ज़िंदा है Badaun का गुनहगार ! सिर्फ एक का ही हुआ एनकाउंटर...जी हां...बदायूं में दो बच्चों की हत्या करने वाले एक दोषी अब भी चैन की सांस ले रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें आ रही हैं कि दो मासूम बच्चों को मारने वाले का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. लेकिन इसमें अपडेट ये है कि एनकाउंट सिर्फ साजिद का हुआ है. जिसने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की थी.
इस वारदात का एक और मुख्य आरोपी जावेद अभी भी फरार है. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. जावेद के कई ठिकानों पर पुलिस छापा मार चुकी है.
पुलिस ने बच्चों की हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.
बता दें कि इस घटना के बाद से पूरे बदायूं शहर में आगजनी, तोड़-फोड़ की कई घटनाएं हो चुकी है. लोगों में भारी गुस्सा है. जिनसे शांति की अपील की जा रही है.