यूपी के प्रतापगढ़ में श्रद्धालुओं से भरी एक बस की टक्कर से भायनक हादास हो गया है. यहां बस और ट्रक की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मरने वालों में एक लड़की भी शामिल है. वहीं, इस हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए हैं.
एसपी संजय राय ने मंगलवार को बताया कि उन्नाव जिले से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस विंध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिए विंध्याचल जा रही थी. उनहोंने बताया कि आठ/नौ अप्रैल की दरमियानी रात हथिगवां क्षेत्र में फूलमति बिसहिया नहर के पास लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर उनकी बस एक ट्रक से टकरा कर पलट गयी.