UP: उत्तर प्रदेश में अपराध (crime) थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो CM योगी के शहर गोरखपुर (triple murder in Gorakhpur) में भी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज में सोमवार की रात पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस (Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल पूरा परिवार बड़े भाई की बेटी की शादी में जा रहा था, इस बीच रास्ते में रोककर हमलावरों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को फावड़े से हमलाकर मार डाला. परिवार में दो बेटे थे और वो बच गए. क्योंकि वारदात के समय वो साथ नहीं थे.
हत्या की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर भारी संख्या में फोर्स लगाई गई है. पुलिस प्रेमप्रसंग में हत्या की आशंका जता रही है. एक तरफा प्यार में हत्या किए जाने का दावा करते हुए पुलिस ने आलोक नामक युवक को हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: Meerut Live Murder: 5 मिनट में 11 वार...एक चाचा ने हाथ तो दूसरे ने पकड़े पांव और तीसरे ने रेत दी गर्दन
बता दें मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार घिरती नजर आ रही है. अभी हाल ही में प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया था. हत्या के बाद घर में आग लगा दी गई. मामले में पुलिस को अभी कोई कामयाबी नहीं मिली है.