UP News: BJP से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की विवादित टिप्पणी के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों (protest) के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. पूरे प्रदेश में अब तक 337 उपद्रवियों को पुलिस ने (arrested) गिरफ्तार किया हैं. वहीं प्रदेश के 9 जिलों में कुल 13 FIR दर्ज हुई है. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी प्रयागरज (Prayagraj violence) में हुई है. यहां अब तक 92 लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं अब तक सहारनपुर में 83, हाथरस में 52, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 18, अलीगढ़ में 6 और जालौन में पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
बवाल के दौरान पुलिस-प्रशासन के कुल 13 कर्मचारी घायल हुए. बवाल के दौरान उपद्रवियों ने 5 वाहनों में आगजनी और 3 में तोड़फोड़ की. जिसके बाद से ही पुलिस फोटो और वीडियो से पहचान कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.
10 जून को पूरे प्रदेश में जो हिंसक घटना हुई है उसमें दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई होगी तथा उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई होगी.