उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में एक व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस के अनुसार ‘भदोही नगर पालिका परिषद' के नाम से बनाए गए एक व्हाट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘अभद्र' भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक टिप्पणी की गई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। कोतवाली पुलिस थाना के प्रभारी अजय कुमार सेठ के अनुसार इस संबंध में चार अगस्त को ट्विटर के माध्यम से शिकायत मिली थी.जांच में यह पता लगा कि मुस्लिम अंसारी नाम के एक युवक ने उक्त टिप्पणी की है.वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की तफ्तीश के दौरान यह भी पता चला कि ग्रुप के एडमिन शहाबुद्दीन अंसारी ने आरोपी को ग्रुप से जोड़ा था. पुलिस के अनुसार शिकायत के आधार पर शहाबुद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम और आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.