वीडियो में दिख रहे युवक अतुल गुप्ता की बेरहमी से पीटकर (brutally beaten ) हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि उस पर 30 हजार रुपये की चोरी का शक था. मृतक के पिता के मुताबिक 10 अप्रैल को उनका बेटा अतुल राम नवमी (Ram navni) का जुलूस देखने घर से निकला और फिर कभी नहीं लौटा.
ये भी देखें । Mumbai Train Accident: मुंबई में बड़ा रेल हादसा, पुडुचेरी एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
पीड़ित के पिता ने बीएसपी के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी (Purushottam Dwivedi) के भाई राजा द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास राजा का कॉल आया और उसने 30 हजार रुपये देकर बेटे को ले जाने की बात कही लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. यूपी (UP) के बांदा (Banda) में बंधक बनाकर हत्या करने के आरोप में पूर्व विधायक के भाई समेत चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पिता का आरोप है कि अतुल की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया ताकि इस वारदात को स्यूसाइड का रूप दिया जा सके. बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सामने आने के बाद अतुल की मौत की गुत्थी सुलझती दिख रही है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और कहा कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. इस घटना के बाद विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमलावर हैं. समाजवादी पार्टी ने घटना का वीडियो ट्वीट किया और इसे सत्ता संरक्षित गुंडों की स्तब्ध करने वाली वारदात बताया. सपा ने इस दोषियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर न्याय की उम्मीद जताई है.