दिल्ली (delhi) के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद (Jamiat Ulema-e-Hind) के अधिवेशन के आखिरी दिन उस वक्त बवाल मच गया जब जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी (Arshad Madani) ने RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) की आलोचना करते हुए कहा कि अल्लाह और ओम एक हैं, इस पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने आपत्ति जताई और मंच छोड़ दिया. इसके बाद दूसरे धर्मगुरू भी मंच छोड़ कर चले गए.
दरअसल जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान गलत था. अल्लाह और ओम एक हैं. मदनी ने कहा कि हम सबसे पहले इसी देश में पैदा हुए और इसलिए घर वापसी और सारे मुसलमान भी हिंदू हैं, यह बयान जाहिल जैसा है. मदनी के बयान पर जैन गुरु लोकेश मुनि ने स्टेज परखड़े होकर विरोध जताया और कहा कि जोड़ने वाले कार्यक्रम में आपत्तिजनक बातें क्यों की जा रही हैं? इतना कहते हुए मंच से उतर गए.