यूपी के गाजियाबाद की रिवर हाइट्स सोसायटी(River Heights Society) में स्ट्रीट डॉग को लेकर हंगामा हो गया. स्ट्रीट डॉग को पकड़कर जबरन कई किलोमीटर दूर छोड़ने की सूचना पर पहुंची पीपल्स फॉर ऐनिमल (PFA) के अध्यक्ष से अभद्रता की गई. वहीं ऐनिमल लवर महिला की सोसायटी के अंदर पिटाई तक कर दी गई. कई महिलाओं ने ऐनिमल लवर महिला के बाल पकड़कर खींचे, इसका वीडियो भी सामने आया है.
ये भी देखे:अभी और सताएगी सर्दी, शुरू होगा शीतलहर का दौर, IMD ने जताया पूर्वानुमान
गाजियाबाद में रिवर हाइट्स सोसाइटी में हंगामा
सोसाइटी की ऑनर ऑफ एसोसिएशन (AOA) के अध्यक्ष का कहना है, 'सोसाइटी में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक है. बीते महीने में ये कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं. सोसाइटी के लोग लगातार स्ट्रीट डॉग को बाहर करने की मांग कर रहे थे. जिस पर आवारा कुत्तों को पकड़कर सोसाइटी से बाहर छोड़ा गया है.
ये भी पढ़े:गंगा की लहरों पर चलेगा सबसे लंबा क्रूज...2 देश, 27 नदियों से गुजरेगा...13 लाख होगा किराया