UPSSSC PET Notification: यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET 2022) के लिए पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. upsssc.gov.in पर जाकर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई 2022 है. 3 अगस्त तक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC ने प्रारंभिक क्वालिफिकेशन परीक्षा 2022 (PET 2022) का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
सरकारी विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों के लिए भर्ती
इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप सी लेवल के हजारों पदों को भरा जाएगा. सबसे पहले प्रारंभिक अर्हता परीक्षा ( पीईटी ) होगी और इसके बाद भर्तियों के संबंध में विज्ञापन निकाल कर आयोग आवेदन लेगा. पीईटी स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा/स्किल टेस्ट/शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
साल 2021 में पहला आयोजन
गौरतलब है कि PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है. पीईटी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार होता है. यह दूसरी पीईटी है. पिछले साल 2021 में पहली बार पीईटी का आयोजन किया गया था.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
आवेदन की प्रकिया को पांच भागों में बांटा गया
उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन
फोटो व हस्ताक्षर अपलोड
फॉर्म का शेष विवरण भरना
फीस का भुगतान व एप्लीकेशन सब्मिशन
फॉर्म का प्रिंट आउट लेना