Uttar Pradesh: यूपी STF के हिटलिस्ट में शामिल 66 गैंगस्टर में से 3 की मौत, अगली बारी इनकी...

Updated : May 07, 2023 15:58
|
Editorji News Desk

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिटलिस्ट में 66 माफियाओं और बदमाशों के नाम शामिल थे. इनमें से 3 माफियाओं का अंत हो चुका है. अब केवल 63 माफियाओं के नाम बचे हुए हैं. पिछले 22 दिनों में उत्तर प्रदेश के तीनों टॉप माफियाओं का अंत हुआ है. इस लिस्ट में अनिल दुजाना, आदित्य राणा उर्फ रवि और अतीक अहमद का नाम भी शामिल था. उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सबसे पहले 12 अप्रैल 2023 को आदित्य राणा उर्फ रवि को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया था. उसके बाद प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को तीन लोगों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. अब गुरुवार 4 मई 2023 को वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.

रिपोर्ट की मानें तो लिस्ट में बचे हुए 63 अपराधियों में से पांच फरार हैं, जबकि 38 माफिया जेल में बंद है, और 20 जमानत पर बाहर हैं. वहीं विशेष पुलिस महानिदेशक (ADG) (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि ''पुलिस हर किसी पर नजर रख रही है. किसी को भी राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि "हमारी टीमें अपराधियों की तलाश में हैं, अगर वे आत्मसमर्पण करने की बजाय पुलिस पर गोली चलाते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.

यूपी पुलिस ने सूची जारी की

उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सूची में विजय मिश्रा, हाजी इकबाल उर्फ बल्ला, सुनील राठी जैसे कुख्यातों के नामों को शामिल हैं. इसके अलावा योगी सरकार की ओर से जारी की गई सूची में मेरठ के कुख्यात बदन सिंह उर्फ बद्दो और अंबेडकर नगर के गैंगस्टर अजय सिपाही का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन सिंह, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा, ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ बबलू, सुशील, सलीम, रुस्तम, सोहराब जैसे माफिया गैंगस्टर शामिल हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में अगर पुलिस जोन के लिहाज से बात करें तो सबसे ज्यादा गैंगस्टर मेरठ जोन के हैं. इस सूची में मेरठ से उधम सिंह, योगेश भदोड़ा, बदन सिंह उर्फ बद्दो, हाजी याकूब कुरैशी, शारिक, सुनील राठी, धर्मेंद्र, यशपाल तोमर, अमर पाल उर्फ कालू, अनुज बारखा, विक्रांत, हाजी इकबाल, विनोद शर्मा, सुनील उर्फ मूंछ, संजीव माहेश्वरी, विनय त्यागी को शामिल किया गया है. इसी तरह आगरा पुलिस जोन अनिल चौधरी और ऋषि कुमार शर्मा हैं. बरेली जोन के एजाज और कानपुर के अनुपम दुबे का नाम शामिल किया गया है. 

Mukhtar Ansari

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?