Bulandshahr News: यूपी के बुलंदशहर में तेंदुए की दहशत से निपटने के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हो गया. वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा खेत में लगवाया था और इसमें एक मुर्गे को भी रखवाया था. तेंदुआ तो नहीं आया लेकिन एक मुर्गा चोर पिंजड़े में जरूर फंस गया...
बुलंदशहर के अगौता थानाक्षेत्र के बिसुदरा गांव में तेंदुए का आतंक बहुत बढ़ गया है. खेतों में तेंदुए के पंजे दिखाई दिए थे और इसके बाद गांववालों ने वहां जाना भी बंद कर दिया था. वन विभाग ने तेंदुएं को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया था. पिंजड़े में जिंदा मुर्गा रखा गया था ताकि तेंदुआ अंदर आ सके...
देर रात तक पिंजड़े में तेंदुआ तो नहीं आया लेकिन मुर्गा चुराने के चक्कर में एक गांववाला पिंजड़े में ही फंस गया और रात भर उसी में बंद रहा... सुबह जब लोग और वन विभाग की टीम वहां पहुंची तो किसी ने वीडियो भी बना लिया. वन विभाग की टीम ने शख्स को हिदायत देकर छोड़ दिया.
ये भी देखें- Ghaziabad News: गाजियाबाद कोर्ट में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ, मची भगदड़, कई लोगों को किया लहूलुहान