उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) को प्रयागराज पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है. भगोड़ा घोषित करने के बाद पुलिस ने शाइस्ता परवीन के घर की कुर्की भी की. हालांकि, यह मकान दूसरे के नाम पर है और उमेश पाल हत्याकांड के बाद इसे बुलडोजर के जरिए धवस्त किया जा चुका है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.आपको बता दें चर्चित उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन नामजद आरोपी है. 24 फरवरी को धूमनगंज इलाके में फिल्मी अंदाज में उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या की गई थी. शाइस्ता परवीन वारदात के बाद से लगातार पुलिस को चकमा दे रही है. पति और बेटे की मौत के बाद भी वह सामने नहीं आई.