यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) रविवार को अयोध्या का दौरा (Ayodhya visit) किया. इस दौरान वह हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Janmabhoomi temple) में दर्शन-पूजन किया. सीएम योगी रामजन्मभूमि में बन रहे राम मंदिर का काम भी देखने गए और वहां चल रहीं परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
आपको बता दें कि राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के प्रभारी ने पीटीआई-भाषा को बताया है कि मंदिर नियत तारीख से तीन महीने पहले पूरा हो जाएगा. इसलिए हमने दिसंबर 2023 के बजाय इसे पूरा करने के लिए सितंबर 2023 तक की समय सीमा निर्धारित की है. प्रवक्ता के मुताबिक भगवान राम के मंदिर का गर्भगृह अष्टकोणीय होगा और मंदिर अब आकार लेता दिख रहा है. मंदिर के पहले चरण का लगभग 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. अब मंदिर में केवल 167 खंभे लगाने बाकी हैं.