किसी बड़ी बात पर विवाद होते हुए अक्सर आपने देखा होगा. लेकिन क्या आप यकीन करेंगे की गोलगप्पे विवाद में बंदूकें तान कर दनादन गोली चलने लगे. जी हां....ये बात सच है.... इस बात की तसदीक करने के लिए आपकी स्क्रीन पर नजर आ रही यह तस्वीर काफी है. दरअसल, यूपी के कानपुर में गोलगप्पेक को लेकर विवाद इतना बढ़ा की लोगों ने बंदूक निकाल ली.
बताया जा रहा है कि जिला के रनियां क्षेत्र के राजेंद्रा चौराहा गोलगप्पे के एक ठेले पर दो पक्षों में विवाद हो गया था. फत्तेपुर रोशनाई गांव निवासी सत्यम सिंह और आर्यनगर प्रथम के गंगा सिंह में गोलगप्पे खाने के दौरान कहासुनी हुई, देखते देखते जबरदस्त मारपीट होने लगी, आसपास मौजूद लोगों को भी पीटा जाने लगा, इस बीच एक दुकान मालिक रवि गुप्ता ने छत से लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी.
इस दौरान कुछ लोगों को छर्रे भी लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बंदूक बरामद कर लिया है साथ ही 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हालांकि घटना का वीडियो अब हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. याद रहे करीब तीन साल पूर्व बागपत में चाट को लेकर ऐतिहासिक युद्ध हुआ था. इस दौरान भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें भी सामने आई थी.