Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 63 हजार से ज्यादा अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और 800 से अधिक अपराधियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है.
आदित्यनाथ सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर एक बुकलेट जारी की गई. इसमें बताया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की 90 अरब 22 करोड़ 33 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है.
माफिया द्वारा अवैध रूप से अर्जित 2819 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गई.
ये भी देखें- UP सरकार के एक कार्यक्रम में बिजली गुल! अंधेरे में फंस गए CM योगी के 2 बड़े मंत्री