UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने अवैध लाउडस्पीकरों (Illegal loudspeaker) के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. प्रदेश में अब तक 125 लाउडस्पीकरों को उतरवा लिया गया है और 17 हजार लोगों ने स्वेच्छा से लाउडस्पीकर की आवाज को धीमा कर दिया है. प्रदेश के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर राज्य में हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी पर्व हो उसे परंपरागत तरीके से मनाया जाना है.
इस बीच यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) ने सभी थाना प्रभारियों से धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर हटाने के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. 30 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा गया है. सरकार ने धर्मस्थलों की थानावार सूची बनाने को भी कहा गया है, जहां ध्वनि सीमा के मानकों का पालन नहीं हो रहा है. पुलिस को धार्मिक नेताओं के साथ बातचीत कर उनके साथ समन्वय करके अनधिकृत लाउडस्पीकरों को हटाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Loudspeaker Row: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर ने पेश की मिसाल, बंद किए लाउडस्पीकर
बता दें पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि बिना अनुमति के कोई भी धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाना चाहिए और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दी जाए, जो पारम्परिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए. इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश में साउंड सिस्टम और लाउडस्पीकर को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.