आपने कोतवाली (police station) में पुलिस की पिटाई से पस्त होते लोगों की तस्वीरें तो देखी होंगी, लेकिन यूपी के मैनपुरी में एक युवक ने पुलिस स्टेशन के अंदर पुलिसवाले की पिटाई की. दरअसल कोतवाली में पुलिसकर्मी को मारनेवाले युवक को किसी दूसरे मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.इस दौरान उसके सब्र का बांध टूट गया और वो पुलिस वाले की पिटाई करने लगा.
थाने में बातचीत के बीच युवक ने खोया आपा
सामने आया यह वीडियो सोमवार का है जिसमें युवक महिला थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी, महिला कॉन्स्टेबल और एक महिला से बातचीत कर रहा है. इसी बीच युवक अपना आपा खो देता है और पुलिसकर्मी पर हाथ उठा देता है. उसे ऐसा करते देख थाने में मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं, पुलिस अधिकारी उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं और दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है. यह सब तब हो रहा होता है जब थाने में पुलिसकर्मियों के अलावा कई लोग मौजूद होते हैं. इस दौरान एक महिला कॉन्स्टेबल पुलिस की मदद के लिए आती है लेकिन फिर वह नियंत्रण में नहीं आता.