उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती जिले में सरकारी कर्मचारियों का एक और कारनामा सामने आया है. यहां एक ऐसा शौचालय बनाया गया है, जहां एक साथ चार लोग बैठकर टॉयलेट (Toilet) कर सकते हैं लेकिन कमाल की बात तो ये है कि इनके बीच किसी तरह का पार्टिशन नहीं है. दरअसल, यहां अफसरों ने बिना पार्टिशन एक साथ टॉयलेट में चार सीट लगा दी.
जिला प्रशासन की किरकिरी
हालांकि अब यूपी के सरकारी कर्मचारियों का यह कारनामा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस टॉयलेट की तस्वीर वायरल हुई तो जिला प्रशासन की किरकिरी शुरू हो गई. फिलहाल सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद चारों टॉयलेट सीट को तोड़ दिया गया है.