देश के अलग अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे (Fog) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-पंजाब समेत यूपी (Uttar Pradesh) के कई शहरों में पारा गिरने से सर्दी काफी बढ़ गई है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान करीब 6 तो अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं यूपी के मुरादाबाद से आई ताजा तस्वीरें ठंड और घने कोहरे का कुछ ऐसा ही आलम बयां कर रही हैं. कोहरे का ऐसा कहर है कि मानों सड़कों पर बादल उतर आए हैं...ना ठीक रास्ते दिख (Decreased visibility) रहे हैं और ना ट्रेनें.
हालांकि, इतनी ठंड के बीच भी शुक्रवार को मकर संक्रांति (MakarSankranti) के मौके पर श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाते दिखें. पश्चिम बंगाल के गंगासागर समुद्र तट पर सैकड़ों लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई और सूर्य को नमन किया.
वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन तक ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के कारण शीतलहर और बादल छाए रहने का अनुमान है.