Uttar Pradesh: यूपी के उन्नाव (Unnao) में दर्दनाक हादसा (Road Accident) हो गया है. यहां ट्रक और डग्गामार की टक्कर आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस दौरान 6 लोगों के मौत की खबर है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हादसे के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.
टक्कर इनती जोरदार थी कि टक्कर के बाद ट्रक बस के परखच्चे उड़ाते हुए निकला गया. राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों व मृतकों का रेस्क्यू किया.