गणतंत्र दिवस (Republic Day) परेड के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर निकाली गई कई झाकियों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने बाजी मार ली है. यूपी को सबसे बेस्ट स्टेट झांकी (best state tableau of Republic Day parade 2022) का अवॉर्ड मिला है. प्रदेश की ओर से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) पर झांकी का प्रदर्शन परेड के दौरान किया गया था. इसके अलावा पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में महाराष्ट्र की झांकी पहले स्थान पर रही. वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में CISF को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल चुना गया.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सेनाओं में भारतीय नौसेना को सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल के रूप में चुना गया. इसमें पॉपुलर च्वाइस कैटेगरी में भारतीय वायु सेना पहले स्थान पर रही. वहीं गणतंत्र दिवस परेड में नौ मंत्रालयों की झांकी को भी शामिल किया गया था. इन मंत्रालयों के बीच हुई प्रतियोगिता में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड में इस बार 12 राज्यों की परेड को शामिल किया गया था. इसमें यूपी, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, गोवा, उत्तराखंड, पंजाब जैसे राज्य शामिल थे. सबसे ज्यादा सराहना यूपी, महाराष्ट्र व जम्मू-कश्मीर की झांकी को मिली. वहीं इस बार पश्चिम बंगाल की झांकी को परेड में शामिल नहीं किया गया था.