ये तस्वीरें यूपी (Uttar Pradesh) के सरकारी स्कूल हैं. यहां एक महिला टीचर (Woman Teacher) ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. 5 साल की मासूम (Girl) को टीचर ने 30 सेकेंड में 10 थप्पड़ जड़ दिए. इस बच्ची का कसूर सिर्फ इतना था कि इसने होमवर्क नहीं किया था. टीचर के इसके बाद बच्ची को जो सजा दी, उसे देखकर किसी की रुंह कांप जाएगी. जब टीचर बेरहमी के साथ मासूम की पिटाई कर रही थी,तभी किसी ने बगल वाली खिड़की से ये वीडियो बना लिया.. वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे टीचर पहले मासूम के बाल खींचती है और फिर इसके बाद उसके मुंह पर दनादन थप्पड़ बरसाती है. इस दौरान वह उसे डांट भी रही है.
ये भी पढ़ें-Haldwani Viral Video: बीच सड़क लड़िकयों में दे दना दन, लाठी-डंडों से मारपीट
ये पूरा वाकया उन्नाव (Unnao) के इस्लामनगर प्राथमिक विद्यालय का है. जो टीचर मासूम बच्ची की पिटाई कर रही है, उसका नाम सुशीला कुमारी है और वो शिक्षामित्र है. अफसरों की जांच में पता चला है कि यह वीडियो 9 जुलाई का है. छुट्टी के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. परिजन तुरंत स्कूल पहुंचे और टीचर की शिकायत की. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने सुशीला कुमारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.