उत्तराखंड के नई टिहरी में बना सुरकंडा रोपवे अचानक बीच रास्ते में ही बंद हो गया, जिससे रोप-वे में मौजूद स्थानीय विधायक किशोर उपाध्याय और करीब 50 लोगों की सांसें अटक गईं. ropeway करीब आधे घंटे तक बंद रहा इस दौरान रोपवे में बैठे लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. थोड़ी दूर चलने के बाद रोपवे फिर बंद हो गया. रोपवे के बीच रास्ते में बंद होने से लोग जोर-जोर से मदद की गुहार लगाने लगे. करीब आधे घंटे तक 50 लोग जिंदगी और मौत के बीच झूलते रहे. सुरकंडा देवी रोपवे को करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोबारा चालू किया गया और फिर लोगों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला गया.
आधा घंटे तक हवा में फंसी रहीं 50 जिंदगीं
रोपवे में बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय (BJP MLA KISHORE UPADHYAY ) भी मौजूद थे, जो बेहद घबराए नज़र आए. घटना के बाद प्रशासन पर उनका गुस्सा फूट पड़ा. विधायक किशोर उपाध्याय ने घटना (ACCIDENT) की जांच की मांग की है. स्थानीय प्रशासन ने तकनीकी जांच तक रोपवे के संचालन को बंद कर दिया है. प्रशासन के मुताबिक सुरकंडा मंदिर में लगा रोपवे दोहपर में लगभग सवा चार बजे के लगभग तकनीकी खामी के चलते बंद हो गया था. बताया जा रहा है कि चक्के से तार उतर जाने के कारण रोप वे बंद हुआ.