Ankita Bhandari Murder Case : उत्तराखंड(uttarakhand) के ऋषिकेश( Rishikesh) के रिजॉर्ट से गायब हुई रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या की बात सामने आ रही है. पुलिस( Uttarakhand Police) ने इस मामले में बीजेपी नेता (BJP leader) और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपियों ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट रिजॉर्ट(Vanantara Resort) में आने वाले कस्टमर के पास जाने से मना कर रही थी. ये लोग 19 साल की अंकिता को वैश्यावृति(prostitution) करने के लिए मजबूर कर रहे थे. अंकिता के इनकार करने पर इन लोगों ने उसकी हत्या कर उसे चीला शक्ति नहर में फेंक दिया था. पुलिस उसकी डेडबॉडी की तलाश कर रही है. वहीं स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर काफी गुस्सा है. उन्होंने आरोपियों को ले जा रही पुलिस वैन का घेराव किया और उसे रोकने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें-PM Modi Phone Call: जब PM किसी को फोन करते हैं तो मोबाइल पर नंबर फ्लैश क्यों नहीं होता ?
बता दें कि अंकिता भंडारी 18 सितंबर की देर रात लापता हो गई थी. इस मामले में पहले राजस्व पुलिस में मामला दर्ज हुआ था. 22 सिंतबर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को ट्रांसफर किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस हरकत में आई और 24 घंटे के अन्दर तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. 19 सितंबर की सुबह जब अंकिता अपने कमरे में नहीं मिली. इसके बाद उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें-CCTV Footage: नोएडा में कार पार्किंग को लेकर हंगामा, गार्ड ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा