Uttarakhand Gangotri Accident: गंगोत्री-उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यात्री बस गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 27 लोगों के घायल होने की खबर है.
गाड़ी में करीब 35 लोग सवार बताए जा रहे हैं. सभी घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक उत्तरकाशी के ज़िलाधिकारी और SP मौके पर मौजूद हैं.
उत्तरकाशी एवं प्रभारी आपदा नियंत्रण कक्ष के CDO गौरव कुमार के मुताबिक बस में कुल 35 लोग सवार थे जिसमें से 2 बस के कर्मचारी हैं. NDRF, SDRF, पुलिस, दमकल की टीम बचाव कार्य में लगी है. मौके पर DM, SDM और SP मौजूद हैं.
27 घायलों को निकाला जा चुका है. दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु की सूचना है. 9 एंबुलेंस ऑपरेशन में लगी है. आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश रेफर किया जाएगा
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी में हुई बस दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं.
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी नजर रखने के लिए कहा है
Gujarat News: वडोदरा के पास एक कंपनी में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां लगाई गईं