Uttarakhand News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा (Khatima, Udham Singh Nagar district) में एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल गुरुवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नदी (sharda river) में गिर गई. इस हादसे में 3 बच्चों और महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकालकर शवों को बाहर निकाला. खबर है कि हादसे के बाद कार काफी देर तक नदी में ही पड़ी रही. पुलिस को घटना की जानकारी देरी से मिली.
इस खबर के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि खटीमा में हुए दुःखद सड़क हादसे में 3 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मृत्यु का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.