Uttarakhand Landslide: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूस्खलन (Landslide) की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक यहां एक प्रमुख सड़क बह जाने के कारण कम से कम 300 पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि धारचूला से 45 किलोमीटर ऊपर लखनपुर में स्थित लिपुलेख-तवाघाट मार्ग, करीब 100 मीटर बह गया, जिससे पर्यटक धारचूला और गुंजी में फंस हुए हैं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक जिला प्रशासन ने कहा कि "अगले दो दिनों के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिए जाने की उम्मीद है. पुलिस ने एक चेतावनी भी जारी की है, और अनुरोध किया है कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित स्थानों पर रहें, कोई अनावश्यक यात्रा न करें और यात्रा के लिए मौसम साफ होने तक अपने वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें.
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी जिलों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है.