Uttarkashi News: उत्तराखंड में हुए भारी बारिश से पिछले 24 घंटों में पहाड़ों से भूस्खलन होने और बोल्डर गिरने से नौ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 13 से अन्य घायल हुए है. वहीं उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर बाढ़ और भूस्खलन के कारण सड़कों पर आए मलबे से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत आ रही है.
कांवड़ियों अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कुछ लोग मलबे के ऊपर से मोटर साइकल को लेकर जाते दिख रहे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कई रास्तों पर बार-बार भूस्खलन के कारण रास्ते बंद होने से सामान्य जनजीवन के साथ ही चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है.
ये भी देखें : Himachal Rains: : मंडी के डैम से छोड़ा गया पानी, मनाली में फंसे कई पर्यटक
सोमवार रात उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन वाहन दब गए, जिसके कारण मध्य प्रदेश के पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.
बता दें कि लगातार बारिश से गंगा, यमुना के साथ कई अन्य नदियां उफान पर हैं, जिससे कुछ स्थानों पर उन पर बने पुल भी बह गए हैं. जोशीमठ के पास सीमावर्ती इलाके में जुम्मागाड़ बरसाती नदी में बाढ़ आने से नीति घाटी को जोड़ने वाली जोशीमठ-मलारी सड़क पर बना पुल बह गया. जिससे करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारी बारिश के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने का अनुरोध किया है.