Uttarakhand news: उत्तराखंड की सरकार ( Uttarakhand Government) दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने का दावा कर रही है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा (better healthcare) देने का वादा कर रही है, लेकिन ये तस्वीर इन दावों को खोखला साबित करता है. यहां ग्रामीणों ने सड़क न होने की वजह स में 84 साल की बीमार बुजुर्ग महिला को चार किलोमीटर खड़ी चढ़ाई पर पैदल चल कर सड़क तक पहुंचाया. जानकारी के अनुसार बीते रविवार देर शाम धौलादेवी ब्लॉक निवासी 84 साल की बुजुर्ग महिला देवकी देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने जैसे-तैसे स्ट्रेचर की व्यवस्था की और बीमार महिला को 4 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई से सड़क तक ले गए. बारिश की वजह से इस दौरान ग्रामीणों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
Earthquake hits Mexico: 7.6 तीव्रता के भूकंप से दहला मेक्सिको, सुनामी का अलर्ट जारी
अल्मोड़ा जिले (Almora district) के धौलादेवी ब्लॉक के पथरौला ग्राम पंचायत (Pathraula Gram Panchayat) की ये घटना काफी परेशान करने वाला है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से वह गांव को सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अलावा प्रशासनिक आलाधिकारियों से वो गुहार लगा चुका हैं लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता.ग्रामीणों का कहना है कि अगर महिला को वक्त रहते अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी.