उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani jail) में करीब 44 कैदियों (prisoners) के HIV संक्रमित पाए जाने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जेल प्रशासन के मुताबिक जेल में 1629 पुरुष कैदी और 70 महिला कैदी हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में कैदियों के संक्रमित होने के बाद अब कैदियों की नियमित जांच की जा रही है. सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉक्टर परमजीत सिंह के मुताबिक जो भी कैदी एचआईवी से संक्रमित हैं, उन्हें राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) के दिशा-निर्देशों के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जा रही हैं.
बीते दिनों उप कारागार में लगे स्वास्थ्य जांच कैंप में इन कैदियों में एचआईवी की पुष्टि हुई जिसके बाद खलबली मच गयी है. अधिकतर संक्रमित कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत बंद हैं. जेल प्रशासन के मुताबिक, कई पुराने संक्रमित ऐसे हैं जिनका पहले से ही निजी अस्पतालों से इलाज चल रहा है. प्रभारी जेल अधीक्षक के मुताबिक संक्रमितों को अलग बैरक में रखा गया है.