Uttarakhand News: उत्तराखंड में अल्मोड़ा के धारानौला इलाके में शादी (Marriage) की रौनक वाले एक घर में मातम पसर गया. जब विवाह से महज एक दिन पहले मेंहदी की रस्म में डांस (Dance) करते हुए दुल्हन के पिता चंद्रशेखर लोहनी की ही मौत (Death) हो गई. बताया जा रहा है डांस करते हुए अचानक उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया और उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Assam CM Defamation Case: मनीष सिसोदिया को SC से तगड़ा झटका, कहा- सरमा से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए
लेकिन, पिता की मौत से अंजान दुल्हन की शादी भी हो गई और विदाई भी और पूरी रस्म मामा ने निभाई. दो दिनों तक चंद्रशेखर लोहनी की बॉडी अस्पताल में रखी गई, तीसरे दिन लड़की को इस बारे में पता चला और फिर अंतिम संस्कार किया गया.