Uttarakhand News: उत्तराखंड के रूड़की (Roorkee) में एक युवक ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए एक रेस्तरां (firing in restaurant) में सरेआम हवाई फायरिंग कर दी, जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक घटना के समय रेस्तरां में काफी भीड़ थी, जिससे वहां दहशत फैल गई. पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह चौधरी (Accused Sumit Singh Chowdhary) के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल रेस्तरां के भीतर गोलियां चलने की आवाज सुनकर बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. रेस्तरां मालिक विनोद कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.