Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) के सुरक्षा में लगे एक जावन ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Security Guard Suicide) कर ली. मृतक जवान का नाम प्रमोद रावत बताया जा रहा है. सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में उसका शव मिला है.
जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर साढ़े तीन बजे की है. प्रमोद ने अपनी सरकारी राइफल से अचानक खुद को गोली मार ली, गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात कर्मचारियों मौके पर पहुंचे. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि घर में भागवत थी तो इसके लिए वह लगातार छुट्टी की मांग कर रहा था. छुट्टी नहीं मिली तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. हालांकि एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने इस दावे को खारिज़ करते हुए कहा कि "गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी. उसने छुट्टी मांगी भी 16 जून से ही थी ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है." बता दें कि मृतक जवान प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था. वह 2007 बैच का सिपाही था, और वर्तमान में वह 40वीं बटालियन PAC में था.