यूपी पुलिस(Uttar Pradesh Police)के उत्तराखंड(Uttarakhand) में घुसकर कार्रवाई करने पर बवाल हो गया है. इसी कड़ी में यूपी पुलिस पर हत्या(Murder) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बुधवार देर रात मुरादाबाद पुलिस(Moradabad Police) उत्तराखंड के जसपुर में छापा मारने गई थी. इसके बाद उनकी गांव वालों के साथ हिंसक झड़प हो गई. यूपी पुलिस पर आरोप है कि उसकी गोली से जसपुर के बीजेपी नेता(BJP leader) गुरताज की पत्नी की हत्या हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिॆंग में मुरादाबाद पुलिस के 2 जवानों को गोलियां लगी हैं. यूपी पुलिस का कहना है कि पुलिस टीम के कई लोगों को बंधक बनाया गया.
दरअसल मुरादाबाद पुलिस 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश और खतरनाक गैंगस्टर जफर अली की दबिश के लिए यूपी से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पहुंची थी. आपको जफर अली के बारे में और जानकारी देते हैं, जिसे पकड़ने के चक्कर में यूपी पुलिस ही सवालों के घेरे में आ गई. जफर अली की गिनती खनन माफियाओं में होती है.वो काफी दिनों से एक मामले में वांछित चल रहा था. जफर और उसके साथियों पर मुरादाबाद के जिला खनन अधिकारी और एसडीएम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप है. इसके अलावा उस पर जब्त किए गए ओवरलोड डंफरों को जबरदस्ती छुड़ा ले जाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें-Lalu Yadav: सिंगापुर में बीच पर कूल अंदाज में दिखे लालू यादव, बेटी के साथ टी-शर्ट और ट्राउजर में आए नजर
बुधवार को हुई घटना के बारे में डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी, जब इसका पीछा किया गया तो ये (जफर अली) यूपी से उत्तराखंड बॉर्डर में घुस गया. वहां पर उसने एक घर में शरण ली. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो पुलिस टीम को बंधक बनाया गया। बुरी तरह मारपीट की गई और जब पुलिसकर्मियों ने वहां से भागने का प्रयास किया तो फायरिंग भी की गई. साथ ही डीआईजी ने ये भी बताया कि जफर ने जहां शरण ले रखी थी, उनसे पुलिस ने रिक्वेस्ट की थी कि ये (जफर) एक आरोपी है, उसे हमें दे दिया जाए, लेकिन उनके द्वारा नहीं दिया गया, बल्कि उनके द्वारा पुलिस टीम को ही बंधक बना लिया गया."
ये भी पढ़ें-Uttarakhand News: इनामी बदमाश पकड़ने गई UP पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, एक महिला की मौत, 5 लोग घायल