उत्तराखंड (Uttarakhand) में भर्ती धांधली (Recruitment Scam) के विरोध में देहरादून (Dehradun) की सड़कों पर गुरुवार को महासंग्राम देखने को मिला. सैकड़ों युवा जब विरोध प्रदर्शन (Protest) करते हुए गांधी पार्क से घंटाघर पहुंचे तो पुलिस ने उन पर युवाओं पर लाठीचार्ज (Lathi charge) शुरू कर दिया. वहीं आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव (Ston pelting) शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: देश देख रहा है... एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है- पीएम मोदी
युवाओं की मांग है कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में जितनी भी भर्तियों में घोटाला हुआ है, उनकी सीबीआई जांच की जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. बता दें कि विरोध कर रहे युवाओं को बुधवार देर रात पुलिस ने गांधी पार्क से हटा दिया. इसके बाद ये विवाद और बढ़ गया.