Uttrakhand: जब अधिकारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या होगा? उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में पुरोला के SDM एसएस सैनी खुद पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं. SDM एसएस सैनी ने शनिवार को स्थानीय भाजपा विधायक (BJP MLA) दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी और आरोप लगाया कि विधायक सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें जान (life threat) से मारने की धमकी दे रहे हैं. आजतक की खबर के मुताबिक अधिकारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से अपनी सुरक्षा (police security) की भी मांग की.
यह भी पढ़ें: Viral video: प्रिंसिपल को रोज बेरहमी से पीटती थी पत्नी, CCTV वीडियो देख रह जाएंगे दंग
खबर है कि विधायक अपने अधिकार क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने के लिए अधिकारी से नाराज थे. SDM ने विधायक पर 'अनावश्यक काम' करवाने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. एसडीएम ने कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है, तो पूरी जिम्मेदारी विधायक की होगी.