उत्तरकाशी (Uttarkashi) में भीषण बस सड़क हादसे (Bus Accident) में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है जबकि चार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. रविवार को यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन भी खत्म हो गया है. DGP अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ये बस मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से उत्तरकाशी के लिए आ रही थी और डामटा के पास हादसे का शिकार हो गई.
ये भी देखें । Nupur Sharma: BJP से सस्पेंड होने के बाद नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल बोले- जान को खतरा
ये सभी श्रद्धालु यमुनोत्री की यात्रा पर निकले थे. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक बस में 28 श्रद्धालुओं समेत कुल 30 लोग सवार थे.
दुखद हादसे के बाद मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) चार मंत्रियों समेत रविवार रात ही उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए. सोमवार सुबह भी वो उत्तराखंड पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी टीम उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है जो राहत, बचाव, इलाज के अलावा मृतक श्रद्धालुओं के शव परिजनों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी. मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलो को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का भी फैसला किया है.
हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख जताया और शोकित परिवारों के प्रित अपनी संवेदना व्यक्त कीं. पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.