Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशों में हर दिन नई-नई बाधाएं सामने आ रही हैं.
इस बीच टनल में 3 मजदूरों के बीमार होने की खबर है. जिनके लिए दवाईयां भोजन और दूसरे जरूरी सामान भेजे गए हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान मजदूरों ने अपने परिजनों से बात की. जिसके बाद वे भावुक हो गए.
10 मीटर दूर अमेरिकी ऑगर मशीन का अगला हिस्सा फंस गया है. इससे रेस्क्यू का काम शुक्रवार से रुका है. अब पाइप के अंदर से मैनुअल ड्रिलिंग, यानी हाथ से खुदाई की जा सकती है। इसके अलावा, बी प्लान के तहत टनल के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है
Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा टनल में रोका गया ड्रिलिंग का काम, अभी पूरा नहीं होगा रेस्क्यू