Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के निमाण कार्य में लगे मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया है. मजदूरों ने कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
इनका कहना है कि जिन संवेदनशील हिस्से में गार्टर रिब की जगह सरियों का रिब लगाया गया था जो मलबे का दबाव नहीं झेल पाया इसलिए वहां भूस्खलन हुआ है. अगर वहां गार्टर रिब लगाया गया होता तो ये हादसा नहीं होता, सुरंग निर्माण से जुड़े मजदूरों ने ये दावा किया है.
मजदूरों का ये भी दावा है कि निर्माण में लगी कंपनी ने बड़ी लापरवाही बरती और सुरंग में दो प्वाइंट भूस्खलन के लिहाज से बेहद संवेदनशील हैं एक वो जगह जहां भूस्खलन हुआ है और दूसरा सिलक्यारा वाले मुहाने से ही 2 हजार से 2100 मीटर के बीच है. यहां बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत थी