Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग के बाहर हलचल तेज हो गयी है. रेस्क्यू टीम मजदूरों से महज 5 मीटर की दूरी पर हैं. रेट होल माइनर्स ने 4-5 मीटर की खुदाई कर ली है. खुदाई पूरी होने के बाद इसमें 800 मिमी व्यास का पाइप डाला जाएगा. इससे ही मजदूर बाहर आएंगे. इस बीच 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा गया है.
मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद उन्हें तुरंत चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा. जहां बेड पहले से तैयार है. एम्बुलेंस और बाकी जरुरत के सामान भी सुंरग के पास मौजूद हैं. इस बीच सिलक्यारा में बारिश शुरू हो गई है. ऐसे में बचाव अभियान में जुटी टीमों को भी परेशानी हो सकती है.
बता दें कि आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है